Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिला कलक्टर ने दिए बीएलओ पर कार्रवाई के निर्देश

झुंझुनूं, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने मंगलवार को बुहाना उपखंड क्षेत्र के दौरे के दौरान मतदाता सूची अपडेट करने के लिए ‘हाऊस टू हाऊस’ सर्वे इत्यादि कार्यों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भाग संख्या 230 के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) अजय कुमार के कार्य से नाराजगी जताते हुए उपखंड अधिकारी सुनील चौहान को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।