Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू जिले से अवैध हथियारो को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

दो एयर गन, 138 जिंदा कारतूस, 92 डमी कारतूस, 460 ग्राम एयरगन के छर्रे और बोलेरो जप्त

झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस को अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिले के सिंघाना पुलिस ने अवैध दो एयर गन 138 जिंदा कारतूस 92 डमी कारतूस 460 ग्राम एयर गन के छर्रे और एक बोलेरो गाड़ी को जप्त किया जाकर भूतपूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना को टेलीफोन से सूचना मिली कि सांवलोद से श्यामपुरा जाने वाले रास्ते पर लड़ाई झगड़ा हो रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर एक गाड़ी बोलोरो खड़ी हुई मिली। वहां पर उपस्थित लोगों से वाहन के बारे में पूछताछ की गई तो उपस्थित लोगों ने जितेंद्र पुत्र बालू राम जाति जाट निवासी श्यामपुरा थाना सिंघाना की होना बताया। जब बोलोरो गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें दो एयर गन 138 जिंदा कारतूस 92 डमी कारतूस 460 ग्राम एयर गन के छर्रे एक काले रंग का कैरी बैग मिला। इनको जप्त किया जाकर आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू