Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

नगर निकाय उपचुनाव की तैयारी में जुटी जिला कांग्रेस कमेटी

30 जून को होने वाले उपचुनाव हेतु जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रभारी नियुक्त

झुंझुनू । जिला कांग्रेस कमेटी झुंझुनू की ओर से 30 जून को होने वाले नगर निकाय उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है । जिला प्रवक्ता संतोष सैनी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा की अनुशंसा पर नगर पालिका चिड़ावा के वार्ड नंबर 22 के उपचुनाव हेतु अजय तसीड एवं सुरेन्द्र गोवला को तथा नगर पालिका बगड़ के वार्ड नंबर एक के उपचुनाव हेतु नरेंद्र लामोरिया एवं जनाब हाजी अब्दुल अजीज को प्रभारी नियुक्त किया गया है ।संबंधित वार्ड के प्रभारी जल्द ही वार्ड क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और वार्ड से संबंधित नगरपालिका व विधानसभा के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों से मिलकर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करने की रूपरेखा तैयार करेंगे ।