Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जयपुर में संविदा कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिले के संविदाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

झुंझुनू, 17 जुलाई को नियमितीकरण की मांग को लेकर शांति पुर्ण तरीके से जयपुर बाइस गोदाम पर एकत्रित होने पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को एनएचएम संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार पर उतर गए। डीपीएम विक्रम सिंह, डीएएम विनय खंडेलवाल यूपीएम सियाराम पूनिया के नेतृत्व में इस सम्बंध विरोध जताने और नियमित की मांग को लेकर जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव को मुख्यमंत्री में नाम ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी को मिशन निदेशक एनएचएम के नाम विरोध सामुहिक अवकाश का ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर डॉ धर्मेंद्र सिंह, इम्तियाज अहमद, प्रमोद बजाड़, अमित जानू, सुभाष चंद्र, विकास शर्मा, मुकेश शर्मा, अशोक शर्मा, बेबी रजनीश सहित अनेकों संविदा कर्मी मौजूद रहे।