Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिला शिक्षा अधिकारी व जिला ब्रांड अम्बेसडर ने श्रमिक दिवस पर किया महिला श्रमिकों को सम्मानित

झुंझुनू, जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया द्वारा झुंझुनूं स्थित कच्ची बस्ती मोहल्ले में मां की ममता पाठशाला में गरीब व बेसहारा महिला श्रमिकों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ढाका थे। अध्यक्षता साक्षरता समन्वयक अमित बराला ने की। इस अवसर पर अंकिता व निकिता क्यामसरिया द्वारा श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित कर महिला श्रमिकों को फूल माला पहनाकर के सम्मानित किया गया ।

डीईओ मनोज कुमार ढाका ने मजदूर दिवस पर श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए सभी बाल श्रमिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने हेतु प्रेरित किया और उनको शिक्षा का महत्व बताया । कार्यक्रम का संचालन मां की ममता पाठशाला की संचालिका सुमन चौधरी द्वारा किया गया ।इस मौके पर अनुप चौधरी व दिलिप सिंह बुरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।