Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुभाष चन्द्र ढाका ने किया कार्यभार ग्रहण

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम देने को प्राथमिकता बताया

झुंझुनू, राज्य सरकार के आदेशानुसार सुभाष चंद्र ढाका ने आज मध्याह्न पूर्व कार्यभार ग्रहण किया ।ढाका ने जिले को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम देने को प्राथमिकता बताया । इस अवसर पर सुमेर महला पीटीआई , डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता दीपेंद्र बुडानिया रेसला जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र कुल्हार , एडीईईओ प्रमोद आबुसारिया ,मनोज झाझडिया ,सुरेश भामू ,इतरत फारूकी ,राहुल झाझडिया ,रतिराम धीवा सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मिकगण उपस्थित रहे ।