झुंझुनू / जयपुर, विप्र फाउंडेशन जोन 1 के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल की अध्यक्षता में हुए प्रदेश अधिवेशन में झुंझुनू जिले से फाउंडेशन के जिला पदाधिकारी शामिल हुए । जयपुर एमआई रोड स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में जिले से फाउंडेशन के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा डुमोली, जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा, जिला संयोजक उमाशंकर महमिया, जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया सहित विप्रजन ने भाग लेकर जिले मे फाउंडेशन के द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं सामाजिक सरोकार के कार्यों की जानकारी रखी । इस अवसर पर बोलते हुए फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सतीश शर्मा ने झुंझुनू जिले की सराहना करते हुए कहा कि झुंझुनू जिला विप्र फाउंडेशन की दृष्टि से अग्रणी है । उन्होंने जल्द से जल्द जिले के सभी तहसील अध्यक्षो की नियुक्तियाँ कर उनकी कार्यकारिणी घोषित करने के निर्देश दिए तथा आगामी 27 अप्रैल को परशुराम जयंती को लेकर जयपुर में होने वाली भव्य शोभायात्रा में झुंझुनू जिले से बड़ी संख्या में विप्र जनों को लाने का आमंत्रण भी दिया।इस अवसर पर परशुराम जयंती आयोजन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। जिले से निजी वाहन व बसों के साधन से 27 अप्रेल को बड़ी संख्या में विप्रजन शोभायात्रा में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचेगे।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अधिवेशन में जिला पदाधिकारियों ने लिया भाग
