Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

कस्बा मण्डावा मे हुई मारपीट मे जिला पुलिस की त्वरित कार्यवाही

प्रकरण दर्ज, पांच व्यक्तियों को शांतिभंग मे किया गिरफ्तार

झुंझुनू, आज 22.1.2025 को कस्बा मण्डावा स्थित सक्षम लाईब्रेरी मे अध्ययनरत छात्र /छात्राओ के साथ अनीस वगै0 ने लाईब्रेरी मे घुसकर छात्र /छात्राओ के साथ मारपीट की, जिसमे दो छात्र व अन्य छात्राओ के चोटे आई जिनका तत्काल मेडिकल मुआयना करवाया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध मे लाईब्रेरी संचालक जिवेश द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मारपीट मे शामिल पांच गैरसायलान अमीर, अनवर अली, सत्तार, अब्दुल मजीद, जुबैर को शांतिभंग मे गिरफ्तार किया गया है। एसपी के निर्देश में गठित पुलिस टीम द्वारा अन्य की तलाश व गैरसायल पक्ष द्वारा पेश रिपोर्ट पर जांच जारी है।