Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

जिलाध्यक्ष सुंडा पहुंचे धरना स्थल, कहा – कांग्रेस साथ है

झुंझुनूं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा शनिवार को जयपुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने शहीद स्मारक में पहुंचकर काफी दिनों से अपने हक की लड़ाई के लिए धरने पर बैठे राजीव गांधी युवा मित्रों से मिलकर उनकी समस्या जानी। इस दौरान राजीव गांधी युवा मित्र संघर्ष समिति राजस्थान ने सुंडा को ज्ञापन सौंपा। सुंडा ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे ही नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस राजीव गांधी युवा मित्रों के साथ है। हमारे नेता सदन से लेकर सड़क तक, हर जगह राजीव गांधी युवा मित्रों को बहाल करने की मांग उठा रहे है। आगे भी जब आंदोलन में जरूरत पड़ी तो कांग्रेस उनके साथ है।