झुंझुनूं, विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण और समग्र कल्याण के उद्देश्य से जिले में 1 व 2 जुलाई को विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर स्थल और तिथियां
- 1 जुलाई: पंचायत समिति परिसर, झुंझुनूं
- 2 जुलाई: नगर पालिका परिसर, बगड़
इन शिविरों में विशेष योग्यजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे और कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण के लिए मेडिकल टीम द्वारा जांच कर आवेदन तैयार करवाए जाएंगे।
मिलेंगे ये लाभ
- यूडीआईडी कार्ड के लिए ऑनलाईन आवेदन (ई-मित्र से)
- दिव्यांग योजनाओं के लिए आवेदन
- कृत्रिम अंग / उपकरणों हेतु पात्रता जांच
- दिव्यांग पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ
क्या लाएं साथ
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डॉ. निखिल कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन नीचे दिए गए दस्तावेज साथ लाएं:
- फोटो
- आधार कार्ड
- जनाधार
- पेंशन पीपीओ (यदि हो)
- आय प्रमाण पत्र
- पूर्व में जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि हो)
शिविर का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले के हर पात्र दिव्यांगजन को सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता से मिल सके।