Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उदयपुरवाटी में दिव्यांग चिन्हित शिविर 23 जून से शुरू

Disability camp in Udaipurwati for certificate and artificial limb aid

उदयपुरवाटी, राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत 100000 दिव्यांग जनों को लाभ पहुंचाने के लिए जिले में दिव्यांग चिन्हित शिविर लगाए जा रहे हैं।
इन शिविरों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, कृत्रिम अंग और सहायता उपकरण दिए जाएंगे।


शिविर स्थान और तिथियां:

  • 🗓 23 जून (सोमवार): पंचायत समिति परिसर, उदयपुरवाटी
  • 🗓 24 जून (मंगलवार): भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, चंवरा
  • 🗓 25 जून (बुधवार): भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, गुड़ा गौड़जी

समय: सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक


शिविर में क्या होगा ?

  • विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम दिव्यांगता का मूल्यांकन करेगी
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र मौके पर जारी किए जाएंगे
  • कृत्रिम अंग और उपकरण प्रदान करने के लिए लाभार्थियों को चिन्हित किया जाएगा

बीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश की अपील

“क्षेत्र के सभी दिव्यांग नागरिक इन शिविरों में आएं।
अपने दस्तावेज लेकर आएं ताकि जांच के बाद उन्हें समुचित सहायता और प्रमाण पत्र दिया जा सके।”


लाभार्थी के लिए जरूरी दस्तावेज़:

  • आधार कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पुरानी मेडिकल रिपोर्ट (यदि हो)
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • परिवार पहचान पत्र (Pehchan Patra)