Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

डिवाइडर से टकराकर कार पलटी

तीन घायल

रानोली,(राजेश कुमावत) कस्बे के रानोली पुलिया पर देर रात बुधवार को नैशनल हाइवे पर जयपुर की तरफ से तेज गति से आ रही कार अचानक पलट गई। हादसा रात 10 बजे हुआ जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीन लोगों को हाथ तथा पैर में चोंटे आयी। स्थानीय लोगो ने बताया कि तेज गति से आ रही कार का अचानक सन्तुलन बिगड़ा और कार डिवाइडर तोड़कर सर्विस रोड पर आकर पलट गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। कार में सवार लोग झुंझुनू के बताए जा रहे है। दुर्घटना के बाद कार के शीशे पूरी सड़क पर बिखर गए।