Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डीजे की पिक अप पलटने से एक की मौत, दुसरा गंभीर घायल

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] पिक अप चालक ने तेज गति व लापरवाही से पिक अप को पलटने से उसमें सवार एक जने की मौत हो गई वहीं दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात लोटिया निवासी कुलदीप यादव व सतीश यादव अपने चालक हरिकिशन के साथ डीजे लेकर जा रहे थे नगरपालिका चौक के पास चालक ने तेज गति व लापरवाही से पिक अप को चलाकर पलट दिया जिससे कुलदीप व सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए। सुचना पर पहुंची जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया सतीश को गंभीर हालत में झुंझुनूं रैफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पांच साल पहले ही कुलदीप की शादी हुई थी मृतक के एक तीन साल की मासुम लडक़ी है। मौत की सुचना पाकर घर में कोहराम मच गया।