Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में डीएलएड प्रथम वर्ष की कक्षाए प्रारम्भ

झुंझुनूं, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) झुंझुनूं के प्रधानाचार्य अमीलाल मुण्ड ने बताया कि डी.एल. एड.प्रथम वर्ष सत्र 2023-24 की नियमति कक्षाए 18 मार्च से प्रारंभ की जा रही हैं । सेवापूर्व शिक्षक प्रशिक्षण (पेस्ट) प्रभागाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ने बताया को कार्यालय पंजीयक ,शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बिकानेर के आदेशानुसार जिले की समस्त निजी एवं राजकीय डी.एल.एड.शिक्षण संस्थाओं में 18 मार्च शनिवार से प्रथम वर्ष की नियमित कक्षाये प्रारम्भ करवाया जाना सुनिश्चित करे ।