Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दो बाइकों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत, एक की मौत

इस्लामपुर-चिंचडौली सड़क मार्ग पर

इस्लामपुर से चिंचडौली जाने वाली सड़क मार्ग पर रविवार रात्रि को दो मोटरसाइकिल में आमने सामने भिड़ंत हुई जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीथल निवासी विजय कुमार पुत्र बीरबल राम जाति मेघवाल इस्लामपुर से सीथल की तरफ जा रहा था कि सामने से आ रही एक दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल विजय कुमार को जिला बीडीके अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि विजय कुमार की इस्लामपुर ससुराल है वह यहाँ से अपने गांव सीथल जा रहा था, कुछ दूरी तय करते ही उसके साथ यह हादसा हो गया। लगभग दो माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी।