Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दो बाईक टकराई आमने सामने, चालक हुए घायल

घायलों को अस्पताल ले जात जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य
घायलों को अस्पताल ले जात जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य

सूरजगढ़ [के के गाँधी] दो बाईक की आमने सामने हुई टक्कर में बाईक चालक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सांय काजड़ा निवासी नंदलाल कुमावत बुहाना से सूरजगढ़ की तरफ आ रहा तभी सामने से आ रही दुसरी बाईक जिस पर नवीन निवासी लोटिया अपने गांव की तरफ जा रहा था पंजाब नेशनल बैंक के सामने दोनों बाईक टकरा गई जिससे नंदलाल के पैर में गंभीर चोट आई हादसा गली में से निकल रही बोलेरो के कारण हुआ जिसे बचाने के चक्कर में नवीन की बाईक सामने से आ रही बाईक से टकरा गई। सुचना पर पहुंची जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। घंटे भर बाद किसी गैर जिम्मेदार युवक ने बेवजह 108 एम्बुलेंस को फोन कर हादसे की सुचना दी जिस पर एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची तो सुचना झुठी निकली एम्बुलेंस चालकों के साथ ऐसी मजाक करना वाकई गैर जिम्मेदाराना हरकत है पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।