Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

दो दिवसीय गणेशोत्सव कार्यक्रम कल से शुरू

श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में

चिराना(मुकेश सैनी) सीकर- नीम का थाना स्टेट हाईवे पर स्थित चिराना के मुख्य बस स्टेण्ड पर ऋण विमोचन श्री गणेश एंव बजरंग बली मंदिर में श्री गणेश सेवा समिति के तत्वावधान में श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज हो रहा है। जिसमे आज शाम को हवन किया जायेगा तथा कल गणेश चतुर्थी पर दुग्धाभिषेक करके भगवान गणेश जी के छप्पन भोग व श्रृंगारित दर्शनो के बाद महाआरती की जाएगी। शाम को सुप्रसिद्ध कलाकारो द्वारा भजन एंव भव्य एवं सजीव मनमोहक झांकियों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।