Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दो दोस्तों के बीच आई एक लड़की बनी मौत का कारण

विक्रमजीत शर्मा की हत्या का खुलासा

खण्डेला थाने क्षेत्र के तिवाडी की ढाणी निवासी युवक विक्रमजीत शर्मा की हत्या का खुलासा करते हुए उदयपुरवाटी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में बॉबी उर्फ ओमप्रकाश सैनी को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया की आरोपी ने विक्रमजीत की हत्या ढाई साल पहले किसी लडक़ी को लेकर हुये विवाद में की। मृतक विक्रमजीत शर्मा और आरोपी ओमप्रकाश सैनी 3 साल पहले ड्राईवरी का काम करते थे। दोनो आपस में अच्छे दोस्त थें। दोनो का ढाई साल पहले किसी लडक़ी को लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद विक्रमजीत गुरूग्राम चला गया था। मृतक विक्रमजीत शर्मा गुरूग्राम में गाड़ी चलाने का काम करता था। 7 जुलाई को गुरूग्राम जाने के लिए घर से निकला था। बीच रास्ते में शराब के ठेके पर ओमप्रकाश से मुलाकात होने पर दोनो ने एक साथ शिवा होटल में बैठकर शराब पी । वहां से 11 बजे तक भैरूघाट पर बैठे उसके बाद फिर कब्रिस्तान आकर दोनो ने शराब पी। वहां पर दोनो में वहीं पुरानी बात को लेकर गाली गलौच हो गई। इस पर आरोपी ने बीयर की बोतल से विक्रमजीत के सर पर वार कर दिया। उसके बाद पास में पड़े पत्थरो से ताबड़तोड़ वार कर विक्रम को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान ना हो इसके लिए आरोपी ने मृतक के सर को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया था। जिससे उसका चेहरा सही ढंग से पहचान में नहीं आ रहा था। मौके पर शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से ड्राईविंग लाईसेेंस मिलने से पहचान हुई थी। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए कब्रिस्तान की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी की तलाश की तथा मौके पर मिले साक्ष्यों से जानकारी प्राप्त कर संदिग्ध लोगो से पुछताछ की तो सामने आया की ओमप्रकाश सैनी और विक्रमजीत शर्मा ने एक साथ बैठ कर शराब पी थी। पुलिस ने ओमप्रकाश को सावली, सीकर, रामपुरा, चिराना, इन्द्रपुरा, गिरधरपुरा, उदयपुरवाटी में दबीश देकर दस्तयाब कर पुछताछ की तो आरोपी ने हत्या करना कबूल किया। आरोपी पूर्व में भी 325, 308 धारा में जेल जा चुका है।