Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार

बगड़ पुलिस की कार्यवाही

झुंझुनू , तीन नवम्बर रात्रि के दौरान झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानुसार नीलकमल डिप्टी झुंझुनू ग्रामीण के सुपरविजन में थानाधिकारी इन्द्रपकाश उप निरीक्षक के द्वारा गठित टीम सुभाष लांबा हेड कांस्टेबल,कांस्टेबल रूपेन्द्र,धर्मपाल ने पुलिस थाना बगड के मुकदमा नम्बर 181/08 धारा 452,354,323,341,427 भारतीय दंड संहिता व एससी एसटी एक्ट में 2013 से फरार स्थाई वारंटी अजेन्द्र सिंह पुत्र रामकुमार निवासी नंदा का बास थाना हमीरवास चूरु को उदावास बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। एक अन्य स्थाई वारंटी छितरमल पुत्र थाना राम निवासी देसूसर को भी आज पुलिस ने गिरफ्तार किया।