Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दो वर्ष से फरार स्थाई वारंटी संदीप गिरफ्तार

सूरजगढ़ थाना अंतर्गत

झुंझुनू, वांछित अपराधियों को चिन्हीत कर उनकी गिरफ्तारी करने के प्रयास करने के आदेश के चलते जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में रघुवीर प्रसाद शर्मा डीवाईएसपी चिड़ावा के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में वांछित अपराधियो की तलाश व गिरफतारी हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा आज रविवार को कामयाबी हासिल करते हुये करीबन 2 वर्षो से फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी संदीप पुत्र मुख्यतयार निवासी कादमा पुलिस थाना बाढडा जिला दादरी हरियाणा को गिरफ्तार किया। विशिष्ट न्यायाधीश अनुसूचित जाति एंव जन जाति (अत्याचार निवारण) प्रकरण न्यायालय झुंझुनू द्वारा जारी शुदा स्थाई वारंटी थाना सूरजगढ़ में करीब 2 वर्ष से वारंटी फरार चला रहा था।