Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

क्या आप जानते है ? घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलता है इनाम

मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना

झुंझुनूं, सड़क हादसे में गंभीर घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचा कर जीवन बचाने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाने का प्रावधान है । लेकिन लोग जागरूकता के अभाव एवं कानूनी कार्रवाई की डर की वजह से घायल व्यक्ति की मदद नहीं करते हैं । जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि आमजन को जागरूक करने हेतु 6 से 13 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा । अभियान के तहत राजकीय एवं निजी चिकित्सालय में योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सनबोर्ड लगाए जाएंगे एवं संवेदीकरण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा । वहीं विद्यालय/ महाविद्यालय एवं पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा । अभियान के तहत टोल प्लाजा/ पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों को भी जागरूक किया जाएगा ।