Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉक्टरों की हड़ताल के चलते चिकित्सा सेवा रही ठप्प

दिनभर मरीज हुए परेशान

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पश्चिमी बंगाल में डॉक्टरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार मामले में समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर रहे। सोमवार सुबह कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 6:00 बजे से लेकर मंगलवार सुबह तक डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर हड़ताल में शामिल हुए। हड़ताल के चलते कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिनभर मरीज परेशान होते नजर आए वहीं कुछ मरीजों का सीएचसी के आयुष चिकित्सक नरेंद्र कुमार ने जांच कर उपचार किया सीएचसी प्रभारी डॉ राधेश्याम शर्मा ने बताया हड़ताल के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर एमरजेंसी सेवाएं चालू रही।