Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉक्टर कैलाश राहड़ को मिली पदोन्नति

बीडीके ज़िला अस्पताल झुँझुनू के सीनियर फ़िज़िशियन

झुंझुनू, बीडीके ज़िला अस्पताल झुँझुनू के सीनियर फ़िज़िशियन एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर राहड़ को पदोन्नति दी गई है। चिकित्सा विभाग ने आदेश जारी कर इनकी पदोन्नति उपनिदेशक पद पर की है। डॉ राहड़ को इसके लिए जिले भर से लगातार शुभकामनाए मिल रही है।