Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉक्टर राहड़ को मिली एफआईएसएच की उपाधि

झुंझुनूं, जिला मुख्यालय पर स्थित सात्विक हॉस्पिटल के डायरेक्टर, सीनियर फिजीशियन व डायबिटिज रोग के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. कैलाश राहड़ को जयपुर में आयोजित हुई इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन की 34वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के दरमियान आयोजित दीक्षांत समारोह में फेलो ऑफ दी इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन (एफआईएसएच) की उपाधि दी गई है। आईएसएच अध्यक्ष डॉ. राजीव गुप्ता, एसएमएस प्रिंसिपल डॉ. दीपक महेश्वरी, आईसीपी अध्यक्ष डॉ. गिरीश माथुर, आईएसएच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र वाजपेयी, पूर्व डीन एवं अध्यक्ष एपीआई डॉ. केके पारिक, डॉ. पुनीत सक्सेना ने ये उपाधि डॉ. राहड़ को प्रदान की। डॉ. राहड़ को यह उपाधि उनके द्वारा सीनियर फिजिशियन के रूप में चिकित्सा क्षेत्र में हाइपरटेंशन के इलाज व हाइपरटेंशन से होने वाले हृदय रोग, लकवा रोग, गुर्दा रोग में किए गए उत्कृष्ट चिकित्सकीय व शोध कार्य के लिए दी गई। डॉ. राहड़ शेखावाटी क्षेत्र के अकेले फिजीशियन व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ हैं। जिन्हें यह राष्ट्रीय स्तर की उपाधि मिली है। एफआईएसएच पूरे देशभर में हाइपरटेंशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट चिकित्सा कार्य करने वाले चिकित्सकों को दी जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की सबसे प्रतिष्ठित उपाधि हैं। आपको बता दें कि डॉ. राहड़ को इसके अलावा भी कई बार राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।