Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में डॉक्टरों का सम्मान, अजाक संगठन ने की सराहना

AJAK organization honors promoted doctors at Ambedkar Bhawan Jhunjhunu

झुंझुनूं, डॉ. अंबेडकर भवन, झुंझुनूं में अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी अजाक संगठन द्वारा पदोन्नत डॉक्टरों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

पदोन्नत डॉक्टरों का सम्मान

इस अवसर पर डॉ. भंवरलाल सर्वा, डॉ. दीपक तंवर, डॉ. मधु तंवर, डॉ. नितेश गर्वा, डॉ. महेन्द्र सानेल और डॉ. दिव्या कांटीवाल को साफा और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

संगठन की मौजूदगी

कार्यक्रम में अजाक संरक्षक महावीर सोनल, अध्यक्ष संपतराम बारूपाल, कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह गर्वा, महासचिव गणपत राम रैगर, संरक्षक सवाई सिंह मालावत, उपाध्यक्ष श्योपाल सिंह, सचिव रामदेव खन्ना सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्थानीय भागीदारी

इसके अलावा मंडावा ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल सानेल, तनसुख सानेल, कुलदीप कांटीवाल, विजय कांटीवाल, अरविंद बालोच, जितेंद्र सानेल, महिपाल सिंह वर्मा, बलबीर दूधवाल, रामस्वरूप सिंह रसोड़ा, अमित किरण, विमला और शारदा जिनोलिया भी मौजूद रहे।