Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

RTH के विरोध एवं चिकित्सक आंदोलन के समर्थन में सेवारत चिकित्सक कल सामूहिक अवकाश पर

झुंझुनू, RTH के विरोध में चिकित्सक आंदोलन के समर्थन में राज्य भर के चिकित्सकों द्वारा कल बुधवार को 1 दिन के कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। राज्य के समस्त सेवारत चिकित्सक कल सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। साथ ही मानव जीवन की रक्षार्थ किसी भी तरह की आपातकालीन अपरिहार्य स्थिति आने पर मुख्यालय पर रहते हुए तात्कालिक परिस्थितियों में सामूहिक अवकाश पर रहते हुए भी स्व-विवेक से इमरजेंसी उपचार उपलब्ध करा मानव जीवन की रक्षा करेंगे।