Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉग स्क्वॉड के लिए अब जिला पुलिस को नहीं करना पड़ेगा घंटो इन्तजार

जिला पुलिस ने अपराधियों को खोजने के लिए तैयार किया श्वान ’ जस ’

झुंझुनू, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के उच्चाधिकारियों से इस जिले को एक श्वान मय हैण्डलेर के उपलब्ध करवाये जाने हेतु अनुरोध किया जाने पर जिला पुलिस को एक श्वान बेलजियम मेलोनोईज जस मय हैण्डलर के आवंटित किया है। श्वान दल की मदद से जिले में होने वाली हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी व मादक पदार्थो की तस्करी का त्वरीत खुलासा करने के लिए पुलिस को सहायता मिलेगी। श्वान की देखरेख उपनिरीक्षक श्याम सुन्दर यादव एम.टी.ओ. पुलिस लाईन के निर्देशन में हैण्डलर अनिल कुमार सौहु व सहायक हैण्डलर रामनिवास वर्मा द्वारा की जायेगी। श्वान दल की मदद से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट व जिला नागौर में कई वारदातों का खुलासा किया है।