Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डीओआईटी के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल होगे ई गवर्नेंस अवार्ड 2021-22 से सम्मानित

झुंझुनूं, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग झुंझुनूं के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल को ई गवर्नेंस राजस्थान अवार्ड 2021-22 से सम्मानित किया जाएगा । सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के आयुक्त एवं संयुक्त सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि जिले में ई गवर्नेंस को बढ़ावा देने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं इसी के साथ संपूर्ण राजस्थान में झुंझुनू जिले ने ईमित्र प्लस मशीनों के उपयोग में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है । ई गवर्नेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल को राज्य स्तर पर आईटी दिवस के अवसर पर 21 मार्च को जयपुर में सम्मानित किया जाएगा । गौरतलब है की ई गवर्नेंस अवार्ड आई टी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्थान सरकार द्वारा हर वर्ष आईटी दिवस पर प्रदान किए जाते हैं।