Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में डॉ. अंबेडकर सर्किल का नामकरण: विधायक के प्रयासों से सफलता

झुंझुनूं में डॉ. अंबेडकर सर्किल का नामकरण, विधायक राजेंद्र भाम्बू के साथ लोग

झुंझुनूं (Shekhawati Live): झुंझुनूं शहर में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। शहर के मण्डावा मोड़ चौराहे को अब “डॉ. अंबेडकर सर्किल” के नाम से जाना जाएगा। यह नामकरण स्थानीय विधायक राजेंद्र भाम्बू के अथक प्रयासों के कारण संभव हो सका।

सर्किल का नामकरण क्यों जरूरी था?

स्थानीय अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी लंबे समय से इस मांग को लेकर सक्रिय थे कि शहर में डॉ. अंबेडकर के योगदान को सम्मानित करते हुए किसी प्रमुख सर्किल का नाम उनके नाम पर रखा जाए। मण्डावा मोड़ चौराहा, जो चूरू और राजगढ़ की ओर जाने वाली प्रमुख सड़क से जुड़ा है, इसका नामकरण इस क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात बन गई है।

विधायक का महत्वपूर्ण योगदान

विधायक राजेंद्र भाम्बू ने इस नामकरण के लिए प्रशासन से कई बार अनुरोध किया था। उनके प्रयासों से सरकार ने इस मांग को स्वीकार किया और अब डॉ. अंबेडकर सर्किल का नाम सरकारी आदेश के तहत मान्यता प्राप्त है।

सोसाइटी के पदाधिकारियों का आभार

नामकरण के इस ऐतिहासिक मौके पर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक महावीर सोलन ने खुशी जाहिर की। सोसाइटी के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य विधायक राजेंद्र भाम्बू का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर सदस्यगण ने विधायक को माल्यार्पण किया और मिठाई बांटकर अपनी खुशी साझा की।

सोसाइटी के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे:

इस कार्यक्रम में सोसाइटी के सचिव रामनिवास जिंगोलिया, सुरेश गर्वा, रामस्वरूप सिंह, घनश्याम आर्य, मदन सोनल, सुखदेव सिंह सर्वा, बनवारी गोटड़, रूघाराम, रामदेव सिंह, केदारमल, सुभाष निर्मल गगन, दुर्गेश रालोप, हरीश मालसर, सागरमल सर्वा, महावीर अलीपुर, बजरंग खारिया, और दयाराम तानणिया उपस्थित थे।