Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉ सीएल गुर्जर ही बने रहेंगे जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

डॉ खोलिया की स्टे अपील को खारिज कर दिया

झुंझुनूं जिले में पिछले कुछ दिनों से सीएमएचओं पद के लिए चल रही उहापोह की स्थिति अब समाप्त हो गई हैं। डॉ सीएल गुर्जर ही जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बने रहेंगे। उल्लेखनीय हैं कि सरकार ने 12 जुलाई को तत्कालीन सीएमएचओं डॉ सुभाष खोलिया को हटाकर खेतड़ी बीसीएमओं डॉ छोटेलाल गुर्जर को सीएमएचओं बनाया था। सरकार के इस निर्णय को डॉ खोलिया ने न्यायालय में चुनौती देने का फैसला करते हुए कोर्ट पहुंच गए। जहाँ पर कई दिनों की सुनवाई में दोनों पक्ष जानने के बाद सरकार के आदेश को सही मानते हुए डॉ खोलिया की स्टे अपील को खारिज कर दिया। शनिवार को डॉ खोलिया प्रतापगढ़ में डिप्टी सीएमएचओं पद पर जॉइन कर लिया हैं। इस प्रकार जिले में पिछले कुछ दिनों से सीएमएचओं पद के लिए चल रही रसा कसी बन्द हो गई। डॉ छोटे लाल गुर्जर जिले में सीएमएचओं की जिम्मेदारी सम्भालेंगे।