Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉक्टर देवेंद्र सिंह का नेशनल पेडिट्रिक सर्जन पद पर हुआ चयन

बडाऊ सीएचसी में पिछले 6 महीने से सेवाएं दे रहे

खेतड़ी (वीजेन्द्र शर्मा) उपखंड के बडाऊ सीएचसी में पिछले 6 महीने से सेवाएं दे रहे एमएस सर्जन डॉ देवेंद्र सिंह का नेशनल पेडिट्रिक् सर्जन पद पर ऑल इंडिया छठवी रैंक पर चयन हुआ है जिनको आगे प्रशिक्षण के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज अलॉट हुई है। डॉक्टर देवेंद्र सिंह खेतड़ी के पहले पेडिट्रिक् सर्जन है इस मौके पर बडाऊ सीएचसी में डॉक्टर देवेंद्र सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिनमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अमित चौधरी थे अध्यक्षता बडाऊ सीएचसी प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सैनी ने की। इस अवसर पर डॉ अमित, डॉ नेहा चौधरी, डॉ अनीता , डीईओ योगेंद्र सिंह यादव, जयप्रकाश सैनी, मुकेश वर्मा, निर्मल कवर , राजेश, एएनएम सुमिता, सावित्री, सुभाष, चमेली , डीईओ शिवशंकर,शक्ति सिंह, मंजू ,शालू रघुवीर, अजीत, सुनील, सुनील सिराधना, आदि ने डॉ देवेंद्र सिंह का सम्मान किया।