Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉ दिव्या बनी सुपरस्पेशलिस्ट गैस्ट्रोसर्जन

झुंझुनू, शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी सुपरस्पेशलिस्ट यूरोलोजिस्ट डॉ दिनेश राहड़ की पत्नी डॉ दिव्या ने चिकित्सा के क्षेत्र में सुपरस्पेशियलिटी में MCH की परीक्षा भारत के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल इंस्टिट्यूट SGPGI ( संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टिट्यूट )लखनऊ से उत्तीर्ण की एवं एमसीएच गैस्ट्रोसर्जरी की उपाधि प्राप्त की। डॉ दिव्या को एमसीएच गैस्ट्रोसर्जरी की उपाधि उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल , भारत सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर व एसजीपीजीआई डीन शलीन कुमार ने प्रदान की। यह मेडिकल क्षेत्र की सबसे उच्चस्तर की डिग्री है। डॉक्टर दिव्या के जेठ डॉ कैलाश राहड़ झुँझुनू ज़िले के जाने माने सीनियर फ़िज़िशियन एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ है उनकी जेठानी डॉक्टर रीना दंत रोग विशेषज्ञ है। डॉ दिव्या के पति डॉक्टर दिनेश राहड़ वर्तमान में विश्वविख्यात राममनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ में यूरोलॉजी व किडनी ट्रांस्प्लांट विभाग में अपनी चिकित्सा सेवाए दे रहे है। डॉक्टर दिव्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति डॉक्टर दिनेश राहड़ व अपने पिता प्रमोद कुमार, माता रैना ,भाई उमंग ,नाना जगन्नाथ प्रसाद,सास गुमानी देवी ,ससुर हनुमान सिंह को दिया। राहड़ दंपति शेखावटी के पहले डॉक्टर दम्पति है जो दोनो पतिपत्नी सुपरस्पेशलिस्ट मेडिकल कोर्स कर सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सक बने है। गैस्ट्रोसर्जन बनने पर उनके निज निवास पर बधाई देने उनके रिश्तेदार व मित्रगण पहुँच रहे है।