Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉ.जै.सी.जैन को मरणोपरान्त लॉयन्स विभूषण सम्मान से नवाजा गया

लायन्स क्लब इन्टरनेशनल प्रान्त 3233 ई-1 की होटल मेरिएट टोंक रोड़ जयपुर में आयोजित लॉयनकान में लायन्स क्लब झुंझुनंू के दिंवगत संरक्षक एमजेएफ लॉयन डॉ.जै.सी.जैन को मरणोपरान्त लॉयन्स विभूषण सम्मान से नवाजा गया। उक्त आयोजन प्रान्तपाल पीएमजेएफ लॉयन शकुन्तला गोयल के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें बतौर अतिथि नरेश अग्रवाल एंव अरुणा ओसवाल सहित अन्य लॉयन विभूतियों ने डॉ.जै.सी.जैन को मरणोपरान्त लॉयन्स विभूषण सम्मान लायन्स क्लब झुंझुनंू के क्लब अध्यक्ष रामबाबू चनानिया, सचिव डॉ.बबीता कुमावत, उपाध्यक्ष किशनलाल जांगिड़, एमजेएफ लॉयन डॉ.मुकेश एस मूण्ड एंव भागीरथ प्रसाद जांगिड़ सहित अन्य क्लब पदाधिकारियों एंव सदस्यों को भेंट किया। विदित है कि दिंवगत डॉ.जै.सी.जैन लायन्स क्लब झुंझुनंू के चार्टर सदस्य एंव संरक्षक थे जिनका गत 31 दिसम्बर 2018 को निधन हो गया था। वे झुंझुनूं में जाने माने सर्जन गरिबों के मसिहा के रुप में जाने जाते थे एंव अपने अन्तिम समय तक लायन्स क्लब झुंझुनंू के माध्यम से जन-सेवा के प्रकल्पों को सम्पादित करते रहे। उनके योगदान को झुंझुनूंवासी कभी भूला नहीं पायेगें।