Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉ कैलाश राहड़ होंगे सम्मानित

बीडीके अस्पताल झुंझुनू के फिजीशियन डॉक्टर कैलाश राहड़ को जेजेटी यूनिवर्सिटी चुड़ैला में होने वाली इंटरनेशनल डॉक्टर्स कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। उनको यह सम्मान डायबिटीज के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने, निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने, नोटबंदी के दौरान मरीजों को घर पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श देने, भामाशाह को प्रेरित कर अस्पताल का विकास करवाने जैसे कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिया जाएगा। इंटरनेशनल डॉक्टर्स कॉन्फ्रेंस में विश्व के नामचीन चिकित्सक शिरकत करेंगे। इसके अलावा भी डॉक्टर कैलाश राहड़ कई बार राज्य स्तर व जिला स्तर पर सम्मानित किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि डॉक्टर राहड़ जिले के उन चुनिंदा चिकित्सकों में आते हैं जो असहाय व जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के साथ आम आदमी के सरोकारों से हमेशा से जुड़े रहते हैं।