पदभार
झुंझुनूं,, झुंझनूं के नवपदस्थापित जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में पदभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने उन्हें चार्ज सौंपते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ. यादव ने विभागीय अधिकारियों और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों से परिचय भी लिया। इस दौरान एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, एसडीएम झुंझनूं सुप्रिया कालेर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान, पीआरओ हिमांशु सिंह, एपीआरओ विकास चाहर आदि मौजूद रहे।