Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

डॉ महेश कड़वासरा द्वारा लिखित पुस्तक का किया विमोचन

ओमनाथ महाराज ने

झुंझुनूं जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव देरवाला निवासी डॉ महेश कुमार कड़वासरा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन सोमवार को चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ जी महाराज ने किया। पुस्तक में औषधि और जादुई उपचार से सम्बंधित विज्ञापनों के बढ़ते प्रकाशन की समस्या को उजागर किया गया है। पुस्तक का नाम भी “औषधि और जादुई उपचार के विज्ञापनों का बढ़ता प्रकाशन” नाम दिया गया है जो आईएसबीएन नंबरों के साथ लक्ष्मी बुक प्रकाशन ने प्रकाशित की है। सोमवार को पुस्तक का विमोचन महंत ओमनाथ जी महाराज ने किया। उन्हें पुस्तक की प्रति भेंट की गई। डॉ महेश ने बताया कि पीएचडी अध्ययन में किये गये शोध से प्राप्त निष्कर्ष और परिणाम को पुस्तक में दर्शाया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ महेश सीएमएचओ कार्यालय में जिला आईईसी समन्वयक पद पर कार्यरत है और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार और स्वास्थ्य के प्रति आमजन में जन जागरूकता पैदा करने का कार्य करते हैं। पूर्व में भी डॉ महेश के कई शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।