Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉ. महेश मटोलिया हुए पदोन्नत

बने उपनिदेशक/वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी प्रथम

झुंझुनू, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय बीडीके अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वितीय के पद पर कार्यरत डॉ. महेश मटोलिया को पदोन्नत कर उपनिदेशक अथवा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रथम बनाया गया है। आयुर्वेद विभाग के उप शासन सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। डॉ. मटोलिया की पदोन्नति पर विभिन्न अधिकारियों-कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी। गौरतलब है कि डॉ. महेश मटोलिया ने बीडीके अस्पताल में आयुर्वेदिक औषधालय का कायाकल्प किया है। उनके कार्यकाल में ही औषधालय में आयुर्वेद पद्धति से बुजुर्गों की सम्यक चिकित्सा हेतु जरावस्था केंद्र का संचालन शुरू किया गया है। जरावस्था केंद्र की ओपीडी 350 से 450 प्रतिमाह है, वहीं आयुर्वेदिक औषधालय की ओपीडी 800 से 1000 प्रतिमाह है।