Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

डॉ. राजेंद्र यादव होंगे नीमकाथाना जिले के सीएमएचओ

जिला चिकित्सालय नीमकाथाना में कार्यरत है डॉक्टर राजेंद्र यादव

नवगठित नीमकाथाना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगे डॉक्टर राजेंद्र यादव

उदयपुरवाटी, राज्य में नवगठित जिलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए नवगठित नीमकाथाना जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद यादव उप निदेशक जिला चिकित्सालय नीमकाथाना सीकर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नीमकाथाना के पद की जिम्मेदारी सौंप गई है। डॉक्टर राजेंद्र यादव ने बताया कि जल्द ही कार्य ग्रहण के बाद नवगठित जिले में आने वाले समस्त चिकित्सालय के प्रभारियों की मीटिंग ली जाएगी। आपको बता दें कि डॉक्टर राजेंद्र यादव उप निदेशक को कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 05. 08.2023 की अधिसूचना के तहत राज्य में नवगठित जिलों में अधिसूचना की पालना में अधिकारियों का पद स्थापन किया गया है।