Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉ राजकुमार डांगी ने सीएमएचओ का पदभार ग्रहण किया

वे इससे पूर्व डिप्टी सीएमएचओ (हैल्थ) के पद पर कार्यरत थे।

झुंझुनूं, डॉ राजकुमार डांगी ने गुरुवार को सीएमएचओ का पदभार ग्रहण कर लिया। जिले के बुहाना ब्लॉक के हंसास के रहने वाले पूर्व में भी 11 माह तक सीएमएचओ झुंझुनूं पद पर रह चुके हैं। बुधवार शाम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप 2 एवं पंचायती राज विभाग की संयुक्त शासन सचिव निमिषा गुप्ता ने आदेश जारी कर डॉ छोटेलाल गुर्जर का स्थानांतरण बीडीके अस्पताल में कर दिया था। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ, निजी चिकित्सकों, सामाजिक संगठनों ने डॉ डांगी से मिलकर बधाई दी।