Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ० शंकर यादव आएंगे झुंझुनूं

प्रबन्धक मो अशफाक ने बताया

झुंझुनूं, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम लि0 झुंझुंनू के परियोजना प्रबन्धक मो अशफाक ने बताया है कि राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव 14 अक्टूबर को सांय 07 बजे सर्किट हाउस झुंझुंनू पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद 15 अक्टूबर को प्रातः 09 बजे सर्किट हाउस झुंझुंनू में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक व आमजनों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित चर्चा करेंगें। परियोजना प्रबंधक अशफाक खान ने आम नागरिकों से अपील की है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित अपने सुझाव अध्यक्ष महोदय के समक्ष रख सकतें है।