Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

टीबड़ेवाला अस्पताल में डॉ शर्मा ने संभाला कार्यभार

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में स्थित देवकरण दास झाबरमल चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में झुंझुनू के पूर्व सीएमएचओ डॉ सीताराम शर्मा ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के रूप में सोमवार को कार्यभार संभाल लिया है। फिजिशियन के रूप में डॉ शर्मा चुडैला ग्राम के आसपास के सैकड़ों गांव के रोगियों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस अवसर पर जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला ने उनका पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया इस मौके पर बी एन वाई एस के निदेशक डॉ उज्जवल अस्पताल प्रभारी गोविंदराम सैनी प्रेसिडेंट बी के टीबड़ेवाला पीआरओ रामनिवास सोनी उपस्थित थे।