Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu की बेटी डॉ. सुशीला सैनी को शिक्षा रत्न सम्मान

Dr Sushila Saini honored with Shiksha Ratna Award in Chandigarh

झुंझुनूं झुंझुनूं जिले का नाम एक बार फिर गौरव से जुड़ गया है। जिले की बेटी डॉ. सुशीला सैनी सिंघानिया को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न–2025 अवार्ड से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें चंडीगढ़ स्थित अमिटी यूनिवर्सिटी मोहाली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

अवार्ड समारोह में विशिष्ट उपस्थिति
इस समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब के पुलिस महानिदेशक राजेंद्र सिंह और भारतीय संसदीय बल के अध्यक्ष डॉ. वीके शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. पुनीत शर्मा ने की।

सीकर के पूर्व सांसद को भी सम्मान
डॉ. सुशीला सैनी के साथ-साथ सीकर के पूर्व सांसद सुमेदानंद सरस्वती को भी इसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

परिवार और गांव का बढ़ा मान
डॉ. सुशीला, स्व. कैलाशचंद्र सिंगोदिया व शांति देवी की पुत्री हैं, जिनका घर श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास स्थित है। वे वर्तमान में मोहाली की नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में PGT बायोलॉजी के रूप में कार्यरत हैं।

बधाइयों का तांता
अवार्ड मिलने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने दूरभाष पर बधाई दी। सास मोहनी देवीससुर जय नारायण ने मिठाई बांटी और झुंझुनूं के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।