Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं के डॉ. जुल्फिकार की विवेकानंद बुकलेट का दिल्ली में विमोचन

RSS headquarters Delhi releases Vivekananda booklet by Jhunjhunu author

नई दिल्ली RSS मुख्यालय पर RSS के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया विमोचन

नई दिल्ली में हुआ भव्य विमोचन

झुंझुनूं जिले के भीमसर गांव निवासी युवा लेखक एवं शोधकर्ता डॉ. जुल्फिकार की बुकलेट ‘स्वामी विवेकानंद का संक्षिप्त जीवन’ और स्वामी विवेकानंद कैलेण्डर 2026 का विमोचन नई दिल्ली स्थित RSS मुख्यालय केशव कुंज, झंडेवालान में किया गया।

इस अवसर पर RSS थिंक टैंक एवं वरिष्ठ नेता डॉ. इन्द्रेश कुमार, डॉ. सुबोध गुप्ता, राम प्रकाश शर्मा सहित संघ के कई वरिष्ठ प्रचारक मौजूद रहे।


“विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक” – डॉ. इन्द्रेश कुमार

विमोचन समारोह में डॉ. इन्द्रेश कुमार ने कहा कि

स्वामी विवेकानंद की राष्ट्रवादी और मानवीय सोच ने उन्हें विश्व नेता बनाया। उनके जीवन मूल्य व्यक्ति को परिवार और समाज दोनों में बेहतर बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत को धार्मिक कट्टरता, अशिक्षा, छुआछूत, दंगे और भ्रष्टाचार जैसी सामाजिक बुराइयों से मुक्त करने के लिए स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलना होगा।


समाज तक पहुंचे विवेकानंद के विचार

RSS के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. सुबोध गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि
विवेकानंद के विचारों को केवल अकादमिक चर्चाओं तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए, बल्कि समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जाना आवश्यक है।

इस दौरान संघ कार्यालय में उपस्थित वरिष्ठ प्रचारकों को बुकलेट और कैलेण्डर भेंट किए गए और डॉ. जुल्फिकार के प्रयासों की सराहना की गई।


राष्ट्रीय युवा दिवस पर 10 हजार युवाओं को मिलेगा नि:शुल्क कैलेण्डर

डॉ. जुल्फिकार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर इस वर्ष राजस्थान में 10,000 युवाओं को नि:शुल्क विवेकानंद कैलेण्डर वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि:

  • पिछले 6 वर्षों में 60,000 से अधिक कैलेण्डर नि:शुल्क वितरित किए जा चुके हैं
  • आने वाले समय में 1 लाख युवाओं तक स्वामी विवेकानंद का संदेश पहुंचाने का लक्ष्य है

झुंझुनूं के युवाओं के लिए प्रेरणा

झुंझुनूं जैसे जिले से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। डॉ. जुल्फिकार का यह प्रयास शिक्षा, संस्कार और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।