Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू शहर में कल पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित

झुंझुनू, झुंझुनू कस्बे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीन एलएण्डटी कम्पनी द्वारा काॅलोनी पम्प हाउस एवं खेतड़ी महल पम्प हाउस स्थित जलाशयों की सफाई शनिवार को कि जायेगी। सहायक अभियन्ता पुनीत सैनी ने बताया कि शनिवार को शहर के वार्ड नं. 1 से 14, 16, 17, 21, 23, 25 से 28, 31 से 34, 39, 41 से 45 व 60 की पानी सप्लाई पूर्णतया बाधित रहेगी।