Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में कल यहाँ रहेगी पेयजल आपूर्ति बाधित

झुंझुनूं, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर उपखंड के सहायक अभियंता पुनित सैनी ने बताया कि झुंझुनू शहर में अग्रसेन सर्किल के पास एवम समसपुर रोड पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल पाइप लाइन का मरम्मत कार्य होने के कारण शहर के कुल 17 वार्ड में वार्ड नं 23,24,29,30,31,35,36,37,38, 39,48,49,50, 51,52,53 और 54 में पेयजल आपूर्ति शुक्रवार यानी 19 जुलाई को आंशिक रूप से बाधित रहेगी।