Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ड्रोन कैमरा रखेगा खेतड़ी क्षेत्र में निगरानी

7 किलोमीटर की दूरी तक नजर रखने वाला

खेतङी, [जयंत खाखरा ] कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में हुए लॉक डाउन को लेकर सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है लेकिन आमजन उसकी ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं। लॉक डाउन होने के बावजूद भी लोग बेवजह बाहर निकल रहे हैं और अपने घर के आस-पास जमावड़ा लगा कर बैठे रहते हैं। उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि आमजन लॉक डाउन का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे में ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है कस्बे के मुख्य बाजार वार्ड नंबर 5 ,वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 2 अजीत अस्पताल के पास ड्रोन कैमरे को उड़ाया गया वहीं आस-पास के गांव में भी ड्रोन उड़ाकर नजर रखी जाएगी। ऐसे में खेतड़ी थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने इसको लेकर अहम कदम उठाया है शुक्रवार को उन्होंने 7 किलोमीटर तक निगरानी रखने वाले ड्रोन को कस्बे में उड़ा कर आमजन पर निगरानी रखने के लिए कुछ तस्वीरें ली थाना अधिकारी ने बताया कि कई लोग हैं जो बेवजह बाहर निकल रहे हैं प्रशासन की बात बिल्कुल नहीं मान रहे हैं ऐसे में अब ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। उपखंड के गोरीर निवासी सुभाष मान के द्वारा निशुल्क ड्रोन कैमरे की सेवाएं ली जा रही हैं कोई भी व्यक्ति फोटो में बेवजह घूमता दिखाई पाया गया तो उस पर ठोस कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर हेड कांस्टेबल रामपत, भैरू गुर्जर, मयंक कुमार व अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।