Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में 2 तस्कर गिरफ्तार, 2.146 किलो अफीम बरामद

Jhunjhunu police arrest two smugglers with over 2 kg opium

झुंझुनूं, जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस और AGTF टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.146 किलो अफीम बरामद की है। बरामद अफीम की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
वृताधिकारी विरेंद्र कुमार शर्मा के सुपरविजन व कोतवाली थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।

मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी

9 सितंबर की शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अग्रसेन सर्किल, झुंझुनूं पर अफीम सप्लाई देने आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बगड़ रोड स्थित ट्रीटमेंट प्लांट के पास नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध दो व्यक्तियों की तलाशी ली गई। इनमें से संदीप कुमार (25) निवासी नाटास, गुढ़ागौड़जी और भैरू गुर्जर (20) निवासी पाटन, ब्यावर शामिल थे।

बरामदगी और गिरफ्तारी

तलाशी में संदीप कुमार से 1.176 किलो अफीम और भैरू गुर्जर से 970 ग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर NDPS Act की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

आगे की जांच

पुलिस का मानना है कि यह केवल एक बड़े रैकेट का हिस्सा हो सकता है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य लोगों के नाम सामने आने की संभावना है।