Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

दूधवा गाँव के निवासी दोचानिया बने असि. डायरेक्टर

लीलाधर दोचानिया
        लीलाधर दोचानिया

शिमला[अनिल शर्मा ] राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सूचना एंव जनसम्पर्क अधिकारी लीलाधर दोचानिया को असिसटेन्ड डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत कर शासन सचिवालय स्थित डीआईपीआर की न्यूज शाखा मे पदस्थापित किया है। दोचानिया वर्तमान मे जयपुर मे डीआईपीआर मे कार्यरत हैं। दोचानिया बडे ही मिलनसार व्यक्ति हैं। तथा समाज हित के हर कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दोचानिया मूल रूप से खेतडी तहसील के दूधवा गाँव के निवासी हैं। दोचानिया के पदोन्नत होने पर बीएमएस के प्रदेश अध्यक्ष रामानन्द शर्मा, दूधवा सरपंच सत्यवीर गुर्जर, पूर्व जिला पार्षद राव ईश्वर सिहं, व्याख्याता राजेश कुमावत खेतडी, कृष्ण खटाणा, गोकुलचन्द आर्य, पूर्व सरपंच जगदीप शर्मा, व्याख्याता राजेन्द्र प्रसाद, बेगराज मास्टर सहित अनेक लोगो ने बधाई दी है।