आदर्श आचार संहिता के चलते जमा लाईसेंसशुदा हथियार ले सकते हैं वापस

झुंझुनूं, जिले के झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित पुलिस थानों में लाईसेंसशुदा हथियारों को जमा करवाया गया था। सोमवार को आदर्श आचार संहिता हट गई है। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं कि जिन लाईसेंसशुदा हथियार धारकों के हथियार पुलिस थानों में जमा हैं, वे संबंधित पुलिस थानों से अपने लाईसेंसशुदा हथियार वापस ले सकते हैं।