डॉ. दूल सिंह महला की स्मृति में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित
झुंझुनूं | राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य और शिक्षाविद डॉ. प्रोफेसर दूल सिंह महला की 13वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को गुरु कृपा पब्लिक स्कूल, घोड़ी वारा (झुंझुनूं) में एक श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
पुष्पांजलि अर्पण व विचार गोष्ठी
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल निदेशक महेंद्र रणवां ने की, जबकि मुख्य अतिथि हरिराम महण (पूर्व संयुक्त निदेशक, कार्मिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर) रहे। उन्होंने कहा:
“डॉ. दूल सिंह महला समाज की धरोहर हैं। उनका जीवन ईमानदारी और सेवा का आदर्श उदाहरण है।“
शैक्षणिक जीवन और योगदान
- डॉ. महला ने BITS पिलानी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दीं।
- “Land Reforms” पर लिखी उनकी पुस्तक विधानसभा में चर्चा का विषय बनी थी।
वक्ताओं के विचार
गोष्ठी में वक्ताओं ने उन्हें शिक्षा, ईमानदारी और समाज सेवा का प्रतीक बताया।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे:
- CBEO मंडावा अशोक शर्मा
- CBEO चिड़ावा डॉ. उमादत्त झाझड़िया
- वरिष्ठ अधिवक्ता विद्याधर जाखड़
- पूर्व DEO अमीलाल मुंड
- प्रेरणा स्कूल निदेशक गंगाधर सुंडा
प्रेरणादायी प्रसंगों का हुआ साझा
पूर्व अतिरिक्त निदेशक सुभाष महलावत ने धन्यवाद ज्ञापन में प्रो. महला के प्रेरणादायक संवाद सुनाकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन उम्मेद सिंह महला (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक झुंझुनूं) ने किया। उन्होंने डॉ. महला का विस्तृत जीवन परिचय भी प्रस्तुत किया।
गणमान्य अतिथि रहे मौजूद
इस अवसर पर सांवरमल महला, विक्रम शेखावत, अजय प्रेमी, डॉ. ताराचंद कुमावत, ओमप्रकाश आर्य, बाबूलाल शर्मा, रतन महला, और अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
राष्ट्रगान के साथ समापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजकों ने इस आयोजन को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।